दुकान बंद कर घर लौट रहे दवाई व्यापारी से नगदी से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश
- रात्रि में एसडीओपी सबनानी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली
पेटलावद।
बुधवार की रात लगभग सवा 9 बजे दुकान से घर जा रहे एक दवा व्यापारी से पैसे से भरा बैग छीनकर बदमाश भाग गए।
जानकारी के अनुसार सिटी केमिस्ट के संचालक विनोद कुमार बाबूलाल लोढ़ा प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान गणपति चौक के आगे जैन मंदिर के समीप अज्ञात बदमाश पल्सर बाइक से आए और नकदी से भरा बैग छीन लिया भाग गए।
घटना के तुरंत बाद संचालक ने लुटेरों का पीछा भी किया किंतु तेज गति से वाहन चलाकर वे मुक्तिधाम होते हुए सारंगी रोड तरफ भाग निकले।
घेराबंदी की गई
____
घटना की जानकारी मिलते ही नगर वासियों ने भी घेराबंदी करने की कोशिश की । इधर सारंगी में भी परिचित परिवारों ने मुख्य मार्ग पर नजर रखते हुए पुलिस को भी अलर्ट किया। तत्काल टी आई निर्भयसिंह भूरिया ने भी टीम को तलाश में लगाया। इस दौरान बाइक से भागते हुए संदिग्धों को पकड़ा है। जिसने पूछताछ की जा रही है।
एसडीपीओ घटना स्थल पहुंची
___
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अनुरक्ति सबनानी घटनास्थल पर पहुंची । यहां पर उन्होंने पीड़ित विनोद लोढ़ा से पूरी जानकारी ली। इस दौरान मार्ग में आने वाले सीसीटीवी कैमरे की जानकारी भी उन्होंने लीं। पीड़ित विनोद लोढ़ा ने बताया कि बैग में करीब 50 से 60 हजार रुपए के आसपास नगदी एवं कागजात थे।

