नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर शिवमहापुराण कथा 11 जुलाई से

0

 



पेटलावद। मनोज जानी

श्रावण मास में निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर 15 दिवसीय शिव महापुराण कथा का वाचन पं. प्रफुल्ल शुक्ला करेंगे। प्रथम दिन 11 जुलाई को कथा पौथी और कथावाचक को शोभायात्रा के रूप में मंदिर तक लाया जाएगा। कथा का वाचन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। बताया जाता है कि पं. प्रफुल्ल शुक्ला के दादा पं. भीमाशंकर शुक्ला और पिता पं. हरिकृष्ण शुक्ला ने भी लगभग 95 वर्षो तक कथा का वाचन किया। मंदिर के पुजारी मनोहरदास बैरागी ने बताया कि निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास में विभिन्न आयोजन होते हैं। जिसमें सब से पुरातन कथा का वाचन चल रहा है। बैरागी ने भक्तों से 11 जुलाई से होने वाली शिवमहापुराण कथा का श्रवण करने की अपील की है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)