शिक्षक शिक्षा रूपी ज्ञान का उजाला सदैव फैलाता रहता है -सेवानिवृत शिक्षक मेजर सिंह राठौर को दी गई विदाई

0

 


तन्मय चतुर्वेदी।पेटलावद

हमेशा ज्ञान का उजाला फैलाने वाला शिक्षक ही होता है। शासकीय सेवा में रहते हुए वह देश का भविष्य बच्चों को ज्ञान देता है तो इसके अतिरिक्त समाज व परिवार में भी वह शिक्षा का उजाला सदैव फैलाता रहता है।

 यह बातें बीआरसी रेखा गिरी ने कहीं। आप शिक्षक मेजरसिंह राठौर की सेवानिवृत्ति अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रही थी। आयोजन श्री सूर्यमुखी पूर्व मुखी हनुमान मंदिर रूपगढ़ रोड पर आयोजित किया गया।

 विशेष अतिथि के रूप में मौजूद संकुल प्राचार्य पीएल चौहान ने कहा शिक्षक जहां मौजूद रहता है वही अपना कार्य करते हुए ज्ञान का उजाला फैलाता है। 

जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी  जगदीश सिसोदिया ने कहा शिक्षक शिक्षा के साथ संस्कार भी बांटने का कार्य करता है।

मनोज जानी, सोनू विश्वकर्मा, पेंशनर संघ अध्यक्ष एनएल रावल, बीड़ी पालीवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

बीएसी राजेश पाटीदार, लालसिहं अम्लावर एवं स्टाफ मावि गोपालपुरा राजेन्द्र मुलेवा द्वारा शाल भी फल एवं साफा बांधकर स्वागत एवं विदाई दी।

शत्रुहंता सूर्यमुखी मंदिर समिति  सोनू विश्वकर्मा, रामचन्द्र राठोड़, धन्नालाल हामड़, प्रेमचन्द राठोड़, कमलेश भानपुरिया,भूपेंद्र भाटोदरा ने भी सम्मान किया।

अभिनंदन पत्र का वाचन व संचालन मोहन सोळंकी ने किया।

इस अवसर पर जन शिक्षक समस्त, सह समन्वयक समस्त, खण्ड शिक्षा कार्यालयीन स्टाफ, मिथुन भावसार, श्री पाटीदार, राकेश शर्मा, कालूसिहं सोलंकी, कुशलसिहं नायक, खुशाल सिहं चौहान, वासुदेव बैरागी, दिनेश गामड़, धर्मेन्द्र द्विवेदी, दिग्पाल सिंह राठौर, भाग्यवान सिंह राठोर, शैलेन्द्र मुनिया, दिनेश बारिया, भरतलाल पाटीदार, दयाशंकर शर्मा, रामचन्द्र पाटीदार, मुकेश पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)