पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
श्री स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल पेटलावद के तत्वाधान में लगभग 125 गुरुभक्तों के साथ भक्तिमय दर्शन यात्रा रतलाम विराजित धर्मदास गणनायक, प्रवर्तकदेव पूज्य जिनेंद्र मुनि मसा आदि ठाना ओर महासती पूज्या श्री पुण्यशीला मसा आदि ठाना के दर्शनार्थ पहुँची ओर गुरुदेव के दर्शन वन्दन कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। साथ ही श्री अखिल भारतीय युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऋषभ कटकानी ने बताया कि आज के इस आयोजन में समाज के वरिष्ठ जन सहित नवयुवक मंडल, महिला मंडल, बालिका मंडल, बहु मंडल का विशेष योगदान रहा। इस यात्रा का लाभ सुरेशचंद्र आकाश सोलंकी परिवार द्वारा लिया गया।

