पूर्वजों की स्मृति पर गौ सेवा के संकल्प को लेकर किया गया कार्य हमारे लिये चिर स्थाई हो जाता है
-आनंद क्लब अध्यक्ष विनोद भंडारी गौ शाला में आयोजित सेवा अवसर पर कहा
-स्वर्गीय आजाद गुगलिया की स्मृति में लायंस व आनंद क्लब ने गौ सेवा की
-पुराना सब स्टैंड पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
पेटलावद।
अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन के कार सेवक व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आजाद कुमार गुगलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर पुराना बस स्टैंड पर सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर सैकड़ो लोगों ने स्व गुगलिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसके बाद आनंद क्लब पेटलावद व लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने स्व गुगलिया की स्मृति में गौ सेवा की। जीवदया समिति द्वारा संचालित गौशाला पहुंचकर 200 से अधिक गायों को हरी घास, सब्जियां, सुदाना का आहार करवाया।
आनंद क्लब के अध्यक्ष विनोद भंडारी ने इस अवसर पर बताया गो सेवा का महानतम पुण्य है, गौ सेवा के माध्यम से भव पार लग सकते है और पूर्वजों की स्मृति पर गौ सेवा के संकल्प को लेकर किया गया कार्य हमारे लिये चिर स्थाई हो जाता है। विशेष रूप से मौजूद जीवदया समिति संचालक महेंद्र अग्रवाल ने कहा गौ माता की सेवा से सभी प्रकार के कष्टों का हरण होता है।
इस अवसर पर सिद्धू गुगलिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र काग, झोंन चेयरमैन निलेश पालीवाल, निलेशसिंह कुशवाह, निलेश भट्ट, रजनीकांत शुक्ला, मनोज जानी, हर्ष चाणोदिया, निकिता पटवा, खुश मांडोत, चेतन मालवी, प्रियांश मालवी, गौतम चौधरी, दर्शन सोनी, पुनीत निमजा, ऋषभ सेठिया, मोहित सेठिया, वैभव सेठिया, विमल चाणोदिया, कमल चाणोदिया, गौरव गादिया मौजूद रहे।

.jpg)
