रेत से भरा ट्रक मकान पर पलटा, तीन की मौत – अवैध रेत माफिया की मनमानी से फिर हुआ हादसा -कैबिनेट मंत्री ने आर्थिक सहायता की घोषणा, मुख्यमंत्री से की चर्चा

0

 




झाबुआ। मनोज जानी


जिले में अवैध रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनकी लापरवाही अब सीधे आमजन की जान पर भारी पड़ रही है। शनिवार तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम फतीपुरा में रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान पर पलट गया। इस हादसे में मकान में सो रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार ट्रक छोटा उदयपुर से रेत भरकर राजगढ़ की ओर जा रहा था और झिरी गांव होते हुए फतीपुरा के समीप पहुंचा, तभी चोरण माता घाट पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधा मकान पर जा गिरा। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।


ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह अवैध रेत ढोने वाले वाहन रात भर सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। अधिक मुनाफे के लिए इन ट्रकों और ट्रालों में क्षमता से कई गुना ज्यादा रेत भरी जाती है, जिससे वाहन अक्सर असंतुलित होकर हादसे का शिकार होते हैं।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद रेत माफियाओं पर ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। अगर समय रहते रोकथाम की जाती तो आज यह दर्दनाक घटना टल सकती थी।


ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध रेत परिवहन पर तत्काल अंकुश लगाया जाए, ओवरलोड ट्रकों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी जवाबदेही तय की जाए। साथ ही, मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और न्याय दिलाने की मांग उठाई गई है।


केंद्रीय मंत्री ने आर्थिक सहायता की घोषणा-

झाबुआ में शनिवार सुबह सड़क हादसे में पति-पत्नी और बच्ची की मौत की जानकारी लगने पर मंत्री निर्मला भूरिया ने मृतक के वैध वारिस को 1 लाख 20 हजार (प्रत्येक मृतक के मान से 40-40 हजार) रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही कलेक्टर नेहा मीना से चर्चा कर पीड़ित परिवार को शासन की योजना अनुसार लाभ देने को कहा।


ग़ौरतलब है कि मृतक परिवार मंत्री निर्मला भूरिया के ग्रह क्षेत्र रामा विकासखंड का रहने वाला है। चूंकि वे भोपाल है, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मृतक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चर्चा की है। मंत्री भूरिया ने बताया कि, मृतक परिवार के प्रति मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हूं।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)