इंदौर। टुडे रिपोर्टर
आईआईटी गुवाहाटी क्षेत्र से संबंधित नैत्री के प्रमुख सीईओ गीतेश राहुले द्वारा 22 अगस्त को वल्लभनगर के राघवम रेस्टोरेंट में, नैत्री इनोवेशन एआर एनिमेटेड एजुकेशनल एप की लॉन्च कार्यक्रम आयोजित की गया। इंदौर के महापौर मुख्य अतिथि पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा किया गया।
अतिथियों में शिक्षा और साहित्य क्षेत्र से जुड़े हुए वरिष्ठ लोगों के साथ, झाबुआ जिले के पेटलावद से विनीता चतुर्वेदी को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस एजुकेशन एप में विनीता संस्कृत शिक्षिका के रूप में अपना संस्कृत सब्जेक्ट कंटेंट और अपनी आवाज दे रही है, जिसे एनिमेशन के द्वारा प्रयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर कंपनी के अन्य सीईओ सदस्य, रोहन राहुले, अमित मेहता, संस्कृति राजपूत, नैत्री इनोवेशन की पूरी टीम के साथ अन्य अतिथियों में गणमान्य सदस्य मौजूद थे। यह एजुकेशन एप 6 से 10 वी सीबीएसई और एमपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से बनाया गया है।


.jpg)