अलर्ट:
माही परियोजना (मुख्य बांध) के जलद्वार (Gate) खोलने के संबंध में एडवाइजरी
मुख्य बांध का लेवल मेंटेन करने के लिये गेट कभी भी खोले जा सकते है
झाबुआ। मनोज जानी
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग विपिन पाटीदार ने बताया कि माही मुख्य बांध का जलस्तर 29 अगस्त 2025 को शाम 7 बजे 450.20 मीटर तक पहुँच चुका है जो की बांध के पूर्ण जलभराव स्तर से 1.3 मीटर नीचे है एवं बांध में पानी की आवक सतत हो रही जिससे जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। मुख्य बांध का लेवल मेंटेन करने के लिये गेट कभी भी खोले जा सकते है।
अतः माही मुख्य बांध के निचले क्षेत्रों में माही नदी के आस-पास के ग्रामीणजन किसी भी प्रकार की गतिविधियों न करें एवं तटिय क्षेत्र से दूरी बनाए रखें।

