लायंस साथियों ने वृद्धजनों के बीच मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
लायंस साथियों ने वृद्धजनों के 
बीच मनाया स्वतंत्रता दिवस



पेटलावद।

स्वतंत्रता दिवस लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने वृद्धजनों के बीच मनाया। लायंस वृद्धजन डे केयर सेंटर पर अध्यक्ष लायन गजेंद्र काग ने ध्वजारोहण किया। 
जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, सीईओ  गौरव जैन, बीईओ श्री ओझा, पंचायत समन्वयक ज्ञानसिंह चौहान, लेखापाल देवेंद्र पुरोहित, भाजपा मीडिया प्रभारी जितेंद मेहता विशेष रूप से शामिल हुए। 
झोंन चेयरमेन लायन नीलेश पालीवाल, सचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़, आलोक चौहान, नीलेश कुशवाह, नीलेश भट्ट, हरिओम पाटीदार, यश रामावत, पंकज जे पटवा, अनुराग गौड़, नरेंद्र चतुर्वेदी, मुकुंद भट्ट, राहुल पाटीदार, रोहित पाटीदार, पवन चौहान, हेमेंद्रसिंह डाबड़ी, मनोज जानी व पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष एनएल रावल, सचिव बी.डी. पालीवाल के साथ समस्त सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर पेंशनर्स अध्यक्ष एनएल रावल व बंशीधर पालीवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता में योगदान देने वाले महापुरुषों को याद किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)