सराहनीय: फिजिक्स कोचिंग की छात्राओं ने पुलिस थाने में जवानों को बांधा रक्षासूत्र -आयोजन का 10 वा वर्ष

0

 सराहनीय: फिजिक्स कोचिंग की छात्राओं ने पुलिस थाने में जवानों को बांधा रक्षासूत्र

-आयोजन का 10 वा वर्ष



पेटलावद। टुडे रिपोर्टर

ना कोई त्यौहार, ना कोई उत्सव सभी कुछ परिवार से दूर रहकर देशवासियों की सुरक्षा में, हर परिस्थिति में देश की आंतरिक सुरक्षा में लगे जवानों के कारण ही तो आप हम सभी लोग अच्छे से हर त्यौहार उत्सव मना पाते हैं। ऐसे में यदि आंतरिक सुरक्षा में लगे पुलिस महकमें के जवानों को याद ना किया जाए तो यह सीधे सीधे बेईमानी होगी।

इसी उद्देश्य से पेटलावद की फिजिक्स कोचिंग क्लास की छात्राओं ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पुलिस थाना पेटलावद के सभी पुलिस जवानों और थाना प्रभारी के साथ जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अपना 10 वा रक्षाबंधन पर्व मनाया।

कोचिंग की छात्राओं ने सभी पुलिस जवानों को राखी बांधी।

थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया ने बालिकाओं की सुरक्षा का वचन दिया ओर हर प्रकार की सहायता के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर कोचिंग संचालक महेंद्रसिंह सोलंकी व युवा एकेडमी के संचालक राजेश पटेल उपस्थित रहे।




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)