रामदेव भंडारे का हुआ समापन पूरे गांव में निकाला जुलूस

0

 


प्रवीण बसेर। घुघरी

घुघरी। भाबरापाड़ा में एक महीने तक चला भंडारा संपन्न हो गया, जहाँ बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए आने वाले जातरुओं के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई थी। रामदेवरा भाबरा पड़ा समिति द्वारा आसपास के क्षेत्र से बाबा रामदेव दर्शन को जा रहे यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। रामदेवरा समिति भाबरापाड़ा द्वारा 5 वर्षों से यात्रियों को निशुल्क भोजन, चाय ,नाश्ता और ठहरने की सुविधा प्रदान की जा रही हे। सोमवार को क्षेत्र की सुख  समृद्धि की कामना के साथ महाप्रसादी  का भोग लगाया गया। रामदेव जी की विशेष पूजा अर्चना को आरती के साथ कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन कर पूरे गांव में जुलूस निकालकर किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु राम देवरा के भजन पर जयकारे लगाते हुए झूमते हुए चल रहे थे शनिवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहे।  आयोजन में भाबरापाड़ा व आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से किया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)