एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए 10 अत्याधुनिक डायल 112 वाहन

0

 


        
झाबुआ। टुडे रिपोर्टर
एसपी रघुवंश सिंह ने "डायल 112" के 10 नवीन एफआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों के लिए रवाना किया गया। यह वाहन पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला झाबुआ को आवंटित किए गए हैं।
         इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी कमलेश शर्मा, डीएसपी गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, पत्रकार बंधु एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।इस नवीन पहल से जिले के नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद सहायता प्राप्त होगी, जिससे जनसुरक्षा और पुलिस पर जनविश्वास दोनों और मजबूत होंगे।

नागरिकों की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से सुसज्जित नवीन डायल 112 वाहन-

नवीन एफआरवी वाहन अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस हैं। अब सिर्फ 112 डायल करने पर पुलिस सहायता, एम्बुलेंस सेवा एवं अग्निशमन सेवा – तीनों सुविधाएं एक ही स्थान से उपलब्ध होंगी।

प्रमुख सुविधाएं-

जीपीएस सिस्टम व लाइव कैमरा – वाहनों की लोकेशन और घटनास्थल की वास्तविक समय मॉनिटरिंग संभव।

बॉडी वार्न कैमरा – ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की कार्यवाही में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित।

डैश कैमरा– घटनास्थल का सटीक रिकॉर्ड उपलब्ध।

फर्स्ट एड किट व स्ट्रेचर– तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध।

अग्निशमन यंत्र– आपातकालीन स्थिति में त्वरित राहत कार्य।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)