शिक्षक और विद्यार्थियों के ने स्कूल में मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान संकल्प लिया
पेटलावद।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ के आह्वान पर म प्र शिक्षक संघ जिला झाबुआ के समस्त ब्लाक इकाई एवं तहसील इकाई के पदाधिकारियों द्वारा विकास खंड पेटलावद की समस्त शासकीय एवं अशासकीयशालाओं में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षको का साझा संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पेटलावद के अध्यक्ष खुशालसिंह चौहान , तहसील इकाई के अध्यक्ष कोमल सिंह परमार, श्रीमती गायत्री ईमल्यार , मंजू शुक्ला , रेखा राव , मुकेश पाटीदार , लूणचंद पाटीदार , हरिराम पाटीदार, भरतलाल पाटीदार , इंद्र प्रताप सिंह राठौर , नरेंद्र मोन्नत, ऋषिराज सिंह चंद्रावत ,नीरज कोराने , मोतीलाल मुनिया, गणपत निनामा, रामचंद्र पाटीदार ,भंवर सिंह सिसोदिया , मोहनलाल पाटीदार, दिनेश राठौड़ आदि के सहयोग से सभी शालाओं में एक साथ संकल्प का वाचन करवाया गया।
गढ़ी स्कूल में भी हुआ आयोजन
----
शा. हाइ स्कूल गढ़ी पेटलावद में शिक्षक और विद्यार्थियों के द्वारा मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान संकल्प लिया गया । जिसने विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शकुन्तला चौहान वरिष्ठ शिक्षक डॉ केके श्रीवास्तव, श्रीमती गायत्री ईमल्यार मा, शि, श्रीमती उमा अहिरवार, नेहा सामवेदी, कमलेश पाटीदार ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया।


