विद्याथियों एवं शिक्षको का सांझा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

0

 



घुघरी। प्रवीण बसेर
 शासकीय हाईस्कूल घुघरी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ के आह्वान पर हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के तहत विद्याथियों एवं शिक्षको का सांझा संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था प्राचार्य मनोहरलाल बसेर ने  महासंघ शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाला देश का सबसे बड़ा संगठन है जो शैक्षिक सुधार व उन्नयन हेतु सतत रूप से अपने सुझाव समय-समय पर शिक्षा के नियामक संस्थाओं को भेजता रहता है, साथ ही विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित ,हरित व प्रेरणास्पद बनाएं रखने साथ ही हम सभी बिना भेदभाव के हम सभी समभाव से सीखने व सिखाने के पथ पर अग्रसर रहने की बात कही।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुनीता हाड़ा, गणेश बारिया, मुन्नालाल खड़िया, निशिकांत शर्मा, विनेश भावरिया, रिचा शर्मा, जया सेन, भूरालाल गरुडा, मुकेश गामड़ सहित सभी विद्यार्थियों ने एक साथ संकल्प लिया।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)