सांवरिया सेठ के दरबार तक पैदल यात्रा निकाली

0

 


घुघरी। प्रवीण बसेर
करवड़ व घुघरी के श्रद्धालुओं द्वारा श्री सांवरिया जी पैदल यात्रा घुघरी से मंडफिया स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर तक सोमवार को निकली । घुघरी से पैदल यात्रा लगातार तृतीय वर्ष ढाई सौ किलोमीटर का सफर तय कर श्री सांवरिया जी मंदिर पर पैदल यात्रा पहुंचेगी। इनका जगह जगह स्वागत किया गया ।यात्रा में शामिल घनश्याम पोरवाल ने बताया 13 सितंबर को श्री सांवलिया सेठ जी धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर सामूहिक प्रार्थना करेंगे। यात्रा में करवड़ घुघरी के 35 सदस्य शामिल है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)