स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान: विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर की शुरुआत निर्मला भूरिया ने की -सिविल हॉस्पिटल पेटलावद में हुआ आयोजन

0

 



पेटलावद। 

स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सिविल अस्पताल पेटलावद में एक दिवसीय विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ सुश्री निर्मला भूरिया कैबिनेट मंत्री महिला बाल विकास ने किया।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, मंडल अध्यक्ष संजय कहार, विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, दुर्गा दास मोटापाला, मुकेश परमार, जितेंद्र मेहता सहित जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप।में मौजूद थे।

अतिथियों का स्वागत सीबीएमओ डॉ. एमएल  चोपड़ा, डॉ. जी एस चोयल, डीएचओ डॉ.एनके पठान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अनिल राठौर एवं चिकित्सा स्टाफ द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया। शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, एमडी मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, क्षय रोग, नेत्र रोग तथा दंत रोग, फिजियोथैरेपी आदि विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएँ प्रदान कीं। बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आए मरीजों ने इस अवसर का लाभ उठाया और नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया। शिविर के दौरान किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता पोषण और व्यक्तिगत स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही महिला एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में आयोजित पोषण प्रदर्शनी में लोगों को संतुलित आहार और पोषण संबंधी जागरूकता प्रदान की गई। प्रदर्शनी में विशेष रूप से महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वस्थ परिवार की दिशा में जागरूकता प्रसारित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव रखना रहा जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने सराहा। डॉ जीएस चौयल, डॉ उर्मिला चौयल, अखिलेश सोराड़ा, महिला बाल विकास अधिकारी अजय तिवारी, नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे, बीपीएम  श्रीमती मीना भूरिया, बीईई विवेक मरकाम , बीसीएम पृथ्वीपालसिंह चुंडावत, समस्त डॉक्टर, सेक्टर सुपरवाइजर,  लैब टेक्नीशियन, सीएचओ, पैरामेडिकल स्टाफ, एक्स रे स्टाफ, टीबी स्टॉफ, डेटा एंट्री ऑपरेटर, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आसपास के ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित किए-

रोटरी क्लब पेटलावद द्वारा टीबी मरीजों को पोषण आहार (फूड बास्केट) मंत्री भूरिया ने वितरित किए गए। जिसका सीबीएमओ पेटलावद ने आभार प्रकट किया गया। 



सीबीएमओ ने किया रक्तदान-

सीबीएमओ डॉ. एमएल चोपड़ा ने रक्त दान कर, लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान करने कोई कमजोरी नही आती है बल्कि नया खून बनता है उससे व्यक्ति दोहरी ऊर्जा से काम करता है।




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)