संजय पी लोढ़ा। मालवा लाइव
पेटलावद। माही परियोजना के मुख्य बांध में भरपूर पानी की आवक होने से दो गेट दोपहर में एक गेट खोल दिया गईं पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात के कण लगातार पानी की आवक का क्रम अनवरत जारी था। लेवल मेंटेन करने के लि एक गेट आधा मीटर तक खोल दिया गया । माही नदी जिस भी गांव से होकर गुजर रही है वहाँ प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। सभी गांव में मुनादी करवाकर सतर्क करने के लिए ग्राम पटवारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया है।
-----
माही मुख्य बांध का जलस्तर 01 सितंबर को प्रातः 08 बजे 450-70 मीटर तक पहुँच चुका है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विपिन पाटीदार ने बताया कि बांध में पानी की आवक सतत् हो रही जिससे जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। मुख्य बांध का लेवल करने के 01 गेट क्रमशः 0.5मीटर खोला गया है। जिससे 62.80 घनमीटर पानी प्रति सेकंड की दर से माही नदी में प्रवाहित होगा। इधर आपदा प्रबंधन टीम
भी बांध के पास तैनात है जो सुनिश्चित कर रही है कि पानी बढ़ने की स्थिति में नदी के आसपास ग्रामीणजन किसी भी प्रकार की गतिविधियों न करें, एवं तटिय क्षेत्र से दूरी बनाए रखें।


