मनोज जानी। टुडे रिपोर्टर
मूलभूत नागरिक सुविधा का मुख्य अंग पेयजल है। इस मामले में गम्भीरता नजर नही आ रही। प्रतिदिन नलों से पेयजल मिले यह सपना लंबे समय से शहरवासी देख रहे है।
आपको बता दे कि पेटलावद से महज 7 किमी दूर कोदली से नर्मदा जी का पानी सिंचाई के लिए जा रहा है। यदि इस ओर ईमानदारी से प्रयास किए जाए और राजनीतिक रुप से प्रयास हो तो नगर की पेयजल समस्या को विराम लग सकता है।
बढ़ती आबादी के हिसाब से प्रतिदिन पेयजल वितरण में जल के अभाव में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए नगर की 20 हजार से अधिक आबादी अब नर्मदा जी का पानी पेयजल के लिए मिल सके इसकी मांग करने लगे है।
जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी भी इस दिशा में पहल करते नजर नही आ रहे हैं न ही वे समस्या निराकरण के लिए नागरिकों की सुध ही ले रहे
नई पाइप लाइन तो डल गई
लेकिन प्रतिदिन पेयजल घर तक पहुँच जाए यह चुनौती है।नर्मदा जल घर-घर पहुंचने का इंतजार हो रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर की लगातार बढ़ती आबादी के मद्देनजर सतत जलापूर्ति को ध्यान में रखते हुए नर्मदा का पानी कोदली से पाइप लाइन के माध्यम से नगर में आ सकता है।
नगर परिषद ओर जनप्रतिनिधि मिलकर इस ओर ईमानदारी से मजबूत प्रयास करे तो पेयजल की समस्या से पेटलावद को छुटकारा मिल सकता है।
आम लोगो की अपेक्षाएं, उम्मीदें फिलहाल तो हाशिये पर हैं। हालांकि नागरिक लगातार नर्मदा जल की इस फिल्टर प्लांट से आपूर्ति करने की मांग कर रहे है। लेकिन उनकी मांगों की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। शहर में जलापूर्ति के लिए बिछाई जाने वाली पाइपलाइनो का कार्य पूर्णता की ओर है।
सीएम मोहन यादव 12 सितंबर को पेटलावद आ है इससे नागरिकों की अपेक्षाएं बलवती हो गई हैं की सीएम पेटलावद को बड़ी सौगात देकर नर्मदा जी कंपनी पेटलावद को देने की घोषणा कर सकते हैं।
इसके साथ ही नगर को सुव्यवस्थित बस स्टेंड, खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान ओर पम्पावती शुद्धिकरण के भागीरथी प्रयास हो तो बड़ी सौगात सीएम के हाथों मिल सकती है।
-क्या कहा जनप्रतिनिधियों ने-
सीएम से मांग करेंगे-
नगर की स्थाई समस्या का हल होगा-
नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ ने बताया सीएम साहब से पेटलावद आगमन पर यह प्रमुख मांग रखेंगे, पेटलावद को यदि नर्मदा का पानी पेयजल के लिए यदि मिलता है तो नगर की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।
मांग करेंगे, सीएम से घोषणा की-
नगर परिषद उपाध्यक्ष किरण संजय कहार ने कहा सीएम साहब से पेटलावद आगमन पर मुख्य मांग मे इसे शामिल करके घोषणा की जाए ऐसे प्रयास किए जाएंगे।


