पेटलावद/झकनावदा। झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के झकनावदा का ऐसा शासकीय विद्यालय जहाँ के बच्चे भी किसी बड़े निजी तरह स्मार्ट बोर्ड पर ऑनलाइन पढ़ाई करते है।
इसके लिए लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने टेपिट टेक्नॉलजी के सहयोग से स्मार्ट बोर्ड विद्यालय को भेट किया। जनपद सीईओ गौरव जैन, मंडल अध्यक्ष जितेंद राठौड़, मनोज जानी, प्रबोध मोदी, दीपेश छजलानी, चिंतन मंडलोई, पवन भडारी, निलेशचंद्र कुशवाह, सचिव विकास चौहान, रजनीकांत शुक्ला, हेमेंद्रसिंह डाबड़ी, श्रेणिक कोठारी, फ़क़ीरच माली के आतिथ्य में विधिवत शुरुआत रिबन काटकर की गई, स्मार्ट बोर्ड बच्चो के लिए भेट किया गया।
विद्यालय परिवार के बच्चो ने फूलों व ढोल के साथ लायन सदस्यों का ऐतिहासिक स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत लायन सदस्यों ने कृतज्ञता प्रकट की।
बच्चो ने स्मार्ट बोर्ड प्रदान करने पर आभार माना, प्रत्येक क्लास के बच्चे आभार में खड़े थे, विधिवत यूनिफॉर्म में एक से बच्चे सुंदर व अनुशासीत नजर आ रहे थे। प्राचार्य रमेश चौरसिया व प्रमुख हेमेंद्र जोशी ने बताया विद्यालय के बच्चो के लिए यह बोर्ड ज्ञान का सागर समाहित करने का कार्य करेगा।क्लब ने इस अवसर पर 700 बच्चो को आवश्यकतानुसार कापियों का वितरण किया।

.jpg)
.jpg)