पेटलावद। मनोज जानी
मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पेटलावद आगमन पर नगर परिषद के प्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री के नगर में प्रवेश करते ही स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया, जो उनकी यात्रा के दौरान थांदला से पुनः लौटने तक देर रात तक जारी रहा।
मंत्री विजयवर्गीय का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं ने पाँच से अधिक स्थानों पर भव्य मंच तैयार किए थे। इन मंचों पर नगर परिषद के पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। इस दौरान मंत्री ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की।
आपके साथ युवा नेता चिन्टू वर्मा, जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, जिला अध्यक्ष भानु भूरिया भी थे।
मंत्री विजयवर्गीय का यह भव्य स्वागत नगर में उनकी लोकप्रियता और पार्टी संगठन में उनके कद को दर्शाता है। श्रद्धांजलि चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष हेमन्त भट्ट, मंडल अध्यक्ष संजय कहार, नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी, ललिता योगेश गामड़,
मुकेश परमार, इंद्रा मुकेश पडियार, श्यामू मेड़ा, चांदनी निमजा, अनुपम भंडारी, संजय चाणोदिया, प्रदीप पटवा, शिवा राठौड़, राजू डामर, सुमन सोलंकी, आशीष बाविस्कर मौजूद रहे।
विनोद भंडारी व सिद्धू गुगलिया मित्र मंडल ने भी किया स्वागत-
मंत्री विजयवर्गीय का विनोद भंडारी मित्र मंडल ने भी 51 किलो के हार से स्वागत किया। अनोखीलाल मेहता, प्रबोध मोदी, लोकेश भंडारी, कीर्तिश चाणोदिया, गजेंद्र नागर, मनोज गादिया मौजूद रहे। इसके साथ ही अन्य मंच पर
सिद्धू गुगलिया मित्र मंडल, लाला चौधरी मित्र मंडल ने भी स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया। जहां कार्यकर्ता के साथ सोनू विश्वकर्मा, अजमेरसिह भूरिया, विपिन शर्मा, संजय मालवी, शंकर राठौड़ आदि मौजूद रहे।
गामड़ व कहार ने नीलकंठेश्वर महादेव का चित्र भेट किया-
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश गामड़ और मंडल अध्यक्ष संजय कहार ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पेटलावद में मा अहिल्या देवी द्वारा स्थापित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर का चित्र भेंट कर उसके इतिहास के बारे में अवगत करवाया। वही पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पडियार ने आईमाता की तस्वीर भेट की।



