हेलमेट पहनकर निकली बालिकाओं ने दिया सुरक्षा का संदेश -लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने मिलकर निकाली यातायात जागरूकता रैली -'स्वस्थ एवं व्यसनमुक्त भारत' कार रैली का पेटलावद में भव्य स्वागत

0

 

​पेटलावद। मनोज जानी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के समाज सेवा प्रभाग व लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल द्वारा यातायात जागरूकता बाइक व कार रैली निकाली।

रैली को मुख्य रूप से जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ कृतिका मोहटा, अनुभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अनुरक्ति साबनानी, थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया और नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ ने हरि झंडी दिखाकर नगर व आगे प्रवास के  लिए रवाना किया। 



​नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य स्वागत-

​रैली ने पेटलावद के मुख्य मार्गों से होते हुए गुज़री, जहाँ जगह-जगह नगरवासियों और विभिन्न संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। नगर की सड़कों पर सजी हुई कारों और बाइकों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर लायंस सेवा सप्ताह मना रहा लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के सदस्यों ने विशेष रूप से सहभागी बनकर रैली का उत्साह बढ़ाया और संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा की। रैली में आगे आगे बग्गी पर ब्रह्मकुमारी व नन्हे बच्चे राधा कृष्ण बने समाज मे जागरूकता का संदेश दे रहे थे।



​हेलमेट पहनकर निकली बालिकाओं ने दिया सुरक्षा का संदेश-

लायंस क्लब की पहल पर ​इस रैली का एक आकर्षण यह रहा कि इसमें कार के साथ-साथ बाइक रैली भी शामिल थी, जिसमें अनेक बालिकाएं और महिलाएं हेलमेट लगाकर चल रही थीं। उनका यह कदम यातायात सुरक्षा, खासकर हेलमेट पहनने के महत्व को लेकर समाज में एक सशक्त और प्रेरणादायक संदेश दे रहा था। यह दृश्य अच्छे और सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता फैलाने के संस्थान के प्रयासों को उजागर करता है। यात्रा में उपयोग के लिए निः शुल्क हेलमेट भंडारी अभिकरण ने उपलब्ध करवाए थे। यातायात सूबेदार धर्मेंद्र पटेल, जीएस भामदरे, प्रधान आरक्षक यातायात विवेक शर्मा पूरे समय रैली को मार्गदर्शन देते रहे।




​अभियान का लक्ष्य-

​ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का यह अभियान केवल सामाजिक सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य व्यसनमुक्त जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना है। 


इंदौर से शुरू हुई कार रैली भी शामिल हुई-

 'स्वस्थ, स्वच्छ, नैतिक एवं व्यसनमुक्त भारत' के राष्ट्रव्यापी महा-अभियान के अंतर्गत इंदौर से निकाली गई विशाल कार रैलीभी इसमे इसमे शामिल हुई।जिसका नगर पेटलावद में भव्य और ऐतिहासिक स्वागत लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल की टीम ने किया। यह रैली समाज में सकारात्मक परिवर्तन और स्वर्णिम भारत की स्थापना के उद्देश्य को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था ने इंदौर से अपनी यात्रा शुरू कर खरगोन, झाबुआ जैसे कई नगरों से होते हुए पेटलावद पहुँची थी। यहाँ से यह रैली अपने अगले पड़ाव की ओर रतलाम रवाना हुई, जहाँ इसी प्रकार से जन-जागरूकता फैलाई जाएगी।

​इस कार रैली में संस्था की ओर से ब्रह्माकुमारी झाबुआ सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी जयंती दीदी , इंदौर से पधारी ब्रह्माकुमारी आशा बहन, ब्रह्माकुमारी शिवकन्या बहन, ब्रह्मा कुमार राकेश भाई,  ब्रह्मा कुमार  राधेश्याम भाई , धामनोद सेवा केंद्र से पधारी ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन एवं रानी बहन, झाबुआ सेवा केंद्र से पधारी ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी , ब्रह्मा कुमार रमेश भाई मानसिंह भाई ,  भ्राता मूलचंद  काग, बहन सोहन काग व समाजसेवी दिलीप भंडारी, कमल भंडारी, मातृ शक्ति जिलाध्यक्ष संगीता त्रिवेदी, दुर्गा वाहिनी जिलाध्यक्ष शिल्पा वर्मा, लायंस क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र काग, झोंन चेयरमैन निलेश पालीवाल,प्रबोध मोदी, सचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़, राजेश पालीवाल, दीपेश छजलानी, रजनीकांत शुक्ला, राकेश मांडोत, अनुराग गौड़, पवन चौहान, चिंतन मंडलोई, निलेशसिह कुशवाह, राहुल पाटीदार, रोहित पाटीदार, अनुपम भंडारी उपस्थित थे। जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ लोगों को ईश्वरीय ज्ञान और सकारात्मक जीवन-दृष्टि का परिचय दिया।

​पेटलावद के नागरिकों ने रैली की सफलता और संस्थान के निस्वार्थ समाज सेवा के प्रयासों की सराहना की। यह आयोजन स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ओर लायंस क्लब समाज को एक नई दिशा देने के लिए किस प्रकार से सक्रिय रूप से प्रयासरत है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)