सार्थक दीपावली: लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने बाँटी 251 'हैप्पी दीपावली किट', जरूरतमंदों के चेहरों पर आई मुस्कान

0

 मनोज जानी

​पेटलावद। सेवा कार्यों के लिए प्रतिबद्ध लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने अपनी वार्षिक परंपरा सार्थक दीपावली को निभाते हुए इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर 'हैप्पी दीपावली किट' का वितरण किया। क्लब का उद्देश्य उन जरूरतमंद परिवारों तक दिवाली की खुशियाँ पहुँचाना था, जो आर्थिक तंगी के कारण स्वयं से मिठाई और पटाखे खरीदकर बच्चो के साथ पर्व नहीं मना पाते।

​इस नेक पहल के तहत, क्लब ने कुल लगभग 251 किटों का वितरण पेटलावद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया। प्रत्येक किट में दीपावली मनाने के लिए आवश्यक और खुशियाँ बढ़ाने वाली सामग्री शामिल की गई थी, जिसमें स्वादिष्ट मिठाई, खुशियों भरे पटाखे-फुलझड़ी, चटपटा नमकीन, रोशनी के लिए दिए, स्वास्थ्यवर्धक फल (फ्रूट्स), बच्चो के लिए टॉफी ओर केक मुख्य रूप से शामिल थे।

​कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पेटलावद की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री तनुश्री मीणा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  अनुरक्ति साबनानी उपस्थित रहे। एसडीएम सुश्री मीणा ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ जरूरतमंदों के जीवन में भी उजाला लाना है। एसडीओपी सुश्री साबनानी ने कहा क्लब ने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति ओर उसके परिवार में खुशी लाने का प्रयास किया जो साधुवाद का पात्र है।

इस अवसर पर झोंन चेयरमेन निलेश पालीवाल, लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट माइक्रो केबिनेट चेयरपर्सन प्रबोध मोदी, मनोज जानी, दिपेश छजलानी, निलेशसिह कुशवाह, चिंतन मंडलोई, आलोक चौहान, पवन चौहान, विकास चौहान, दिलीप राठौड़, गजेंद्र काग, अनुराग गौड़,   धीर जानी, शिविका मंडलोई, दीपिशा मंडलोई मौजूद रहे।




​लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष गजेंद्र काग, सचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़ ने बताया कि यह वितरण केवल एक सामग्री देना नहीं है, बल्कि इन परिवारों के साथ दिवाली की खुशियाँ साझा करने का एक छोटा सा प्रयास है। किट पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान ने सदस्यों के प्रयासों को सफल बना दिया। क्लब ने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस पहल से सामाजिक समरसता और सहभागिता का संदेश पूरे क्षेत्र में गया है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)