मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के 25 सदस्यी दल झाबुआ से अमरकंटक के दो दिवसीय महाधिवेशन में होंगे शामिल ।

0

 



मालवा लाइव डेस्क।


आगामी 31 मार्च व 1 अप्रैल को मध्यप्रदेश के अमरकंटक में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय महाधिवेशन का कार्यक्रम आयोजन होने जा रहा है ,जिसमें विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कई बड़े दिक्कज शामिल होंगे, उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के समस्त जिलों से श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य शामिल होंगे , जहां प्रदेशाध्यक्ष हेतू चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न कराई जाएगी, अमरकंटक  के इस महाधिवेशन में झाबुआ जिले से भी 25 श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यी दल दिनांक 29 मार्च को यहां से रवाना होगा , सदस्य दल में झाबुआ, पेटलावद थांदला , थांदला रोड, राणापुर , पारा, रामा ,सारंगी, खवासा आदि  जगह से मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य ही उपस्थित होंगे, प्रांतीय अध्यक्ष श्री शलभ जी भदोरिया ने झाबुआ से श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों का दल अमरकंटक लाने की जवाबदारी झाबुआ जिलाध्यक्ष महेंद्र तिवारी, जिला महासचिव हरीश यादव एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष मुकेश सिसोदिया को दी है, जिनके नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार संघ का 25 सदस्य दल अमरकंटक पहुंचेगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)