कपिल लक्ष्मीनारायण पाठक नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ के अध्यक्ष निर्वाचित

0




मालवा लाइव। झाबुआ

झाबुआ अलीराजपुर 2 जिलों के कार्यक्षेत्र वाले नागरिक सहकारी बैंक  झाबुआ के अध्यक्ष के रिक्त पद के निर्वाचन मध्य प्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल द्वारा नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी डीएस कोसरा के नेतृत्व में संपन्न हुए।

 जिसमें सहकारिता के भीष्म पितामह और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय श्री लक्ष्मीनारायण जी पाठक के पुत्र कपिल पाठक सर्वानुमति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए ।

ज्ञात रहे कि बैंक के निर्वाचित अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम प्रजापति का आकस्मिक निधन हो जाने से अध्यक्ष पद रिक्त था  एवम वर्तमान में अध्यक्ष का प्रभार बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शैलेश दुबे के पास में था। निर्वाचन कार्यक्रम में बैंक के सभी 15 संचालक उपस्थित रहे युवा भाजपा नेता कपिल पाठक के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ संचालक रमेशचंद्र आचार्य ने किया और उसका अनुमोदन संचालक मोहन गवली द्वारा किया गया।

 बैंक के उपाध्यक्षद्वय शैलेश दुबे,भगवान दास काबरा तथा संचालक श्री विजय नायर, राजेंद्र उपाध्याय, रमेश चंद्र आचार्य, श्रीमती किरण शर्मा, मोहनलाल गवली, पिंकी पाठक, कमलेश लोढ़ा,हेमेंद्र पाठक,संजय शाह, जियाउलहक कादरी अनिल त्रिवेदी,गौरसिंह वसुनिया तथा प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कपिल पाठक का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए सहकारिता में उज्जवल भविष्य की बधाई दी।

 तथा कपिल पाठक ने अपने उदबोधन में सहकारिता में अपने वरिष्ठजनों का साथ एवं आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। आभार प्रदर्शन बैंक प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी ने किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)