मालवा लाइव।झाबुआ
झाबुआ 13 अप्रैल, 2022। आज सीईओ जिला पंचायत महोदय श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक जनपद सभाकक्ष राणापुर में रखी गई , जिसमें ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत को कम से कम 200 मजदूर नियोजन , पुराने वर्षों के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने, जलाभिषेक , पुष्कर धरोहर अभियान अमृत सरोवर योजना अंतर्गत कार्यों को प्रारंभ कर जून माह तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों को पूर्ण कराने हेतु पंचायतों को समय सीमा निर्धारित की गई, साथ ही खराब प्रगति वाली ग्राम पंचायत धामनी चमना, धामनी नाना, छागोला पुवाला, कुशलपुरा , कुंदनपुर के सचिव का 15 दिवस का वेतन भी राजसात करने के आदेश जिला सीईओ महोदय द्वारा दिए गए , समीक्षा बैठक में मनरेगा परियोजना अधिकारी श्री मनोज बारस्कर एवं जनपद पंचायत राणापुर के सीईओ श्री गुमान सिंह मुजाल्दा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास गुप्ता सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी गण एवं सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।