व्यापम मे हुए फर्जीवाडे एवं बढती बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

0

 



रफीक कुरैषी द्धारा 

अलीराजपुर। मप्र के व्यापम फर्जीवाडे एवं बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय पाठक को सोपा। युवक कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह अभी तो अभी शंखनाद है। शिक्षित युवा बेरोजगारों को न्याय नही मिला तो युवक कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस सचिव जहिर मुगल, युवक कांग्रेस के पुर्व महासचिव सोनु वर्मा, मंडल अध्यक्ष धनसिंह चोहान सहित बडी संख्या मे युवाजन उपस्थित थे। 

*नारेबाजी करते हुए युवा पहुंचे ज्ञापन देने*

युवक कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता सोमवार को कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्हाने मप्र भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों, व्यापम फर्जीवाडे पीईबी, बढती हुई महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दोरान युवक कांग्रेस ने तहसीलदार अजय पाठक को एक ज्ञापन सोपा। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने कहा मप्र में भाजपा की सरकार में हुए व्यापम घोटाले पार्ट-1 में प्रदेश के ना जाने कितने शिक्षित बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकार हो गया है। जिसके चलते हजारो युवाओ ने आत्महत्या भी कर ली है। युवा बेरोजगार अभी भाजपा सरकार के व्यापम घोटाले को भुला भी नहीं था की मप्र में एक बार पुनः व्यापम 2.0 पीईबी घोटाला उजागर हुआ है। मप्र में सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 35 लाख युवा बेरोजगार के रूप में पंजीकृत हैं, यह आँकडा अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। फर्जीवाड़े के कारण प्रदेश में 50-70 लाख युवा बेरोजगार हैं। मप्र में युवा कांग्रेस बेरोजगारों के हित में व्यापम के इस फर्जीवाड़े के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार है और यह लड़ाई तब-तक जारी रहेगी, जब तक हम उन्हें न्याय नहीं दिला देते। यह लडाई व्यापम पीईबी फर्जीवाड़े के खिलाफ है। इस अवसर पर पार्षद राजू बामनिया, आईटी सेल के मनिष चैहान, जीतू देवड़ा, इरफान मंसूरी, पिंटू सेन, सुनील तोमर, सुरेश चोहान, कृष्णा मवड़ा, राहुल चैहान, प्रदीप सोनी, सागर मंडलोई, नितिन भिंडे, दीपक डूडवा, सुरेश चैहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

11फोटो-तहसीलदार को ज्ञापन सोपते हुए युवा कांगे्रसी। 

---------------------------

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)