आओ चले पंचायत की ओर धार्मिक अभियान समिति के द्वारा विशाल सामाजिक समरसता यात्रा का आयोजन

0





रानापुर(ललित जैन)

आओ चले पंचायत की ओर धार्मिक अभियान समिति के द्वारा विशाल सामाजिक समरसता यात्रा एवं श्री राम जी की भव्य महाआरती के आयोजन, में राणापुर ब्लाक के 47, पंचायत व राणापुर नगर के, समस्त हिन्दू समाज के लोग शामिल हुए, राणापुर अनाज मण्डी से यह यात्रा प्रारंभ होकर राणापुर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी सभी जगह भव्य,यात्रा का सुवागत हुआ रानापुर के बस स्टैंड पर सभा हुई कार्यकर्म में कार्यकर्म का, सवागत उद्बोधन शैलेंद्र सोलंकी ने दिया, मुख्य वक्ता मोहन गिरी जी ने सामाजिक समरसता ऑर जनजाति समुदाय के पूर्वज राणा पुंजा, भगवान् बिरसा मुंडा, सबरी माता, वाल्मीकि भगवान, रानी दुर्गावती के जीवन के बारे मे बताया, आज, कुछ लोग हमारे हिन्दू समाज को आपस में तोड़ने का काम कर रहे हे ऐसे लोगो से सावधान रहे, उसके बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कीया फिर, भगवान् श्री राम जी की भव्य आरती ओर प्रसादी वितरण कार्यक्रम किया कार्यकर्म में पाडलवा के मोगा जी महाराज और संत समाज कलसिंग, भाबर सुनीता अजनार गोविंद अजनार मनोहर सेठिया शैलेश दुबे शांतिलाल बिल्वाल गोविन्द अजनार, कल्याण डामोर, भवर सिंग बिलवल, थावर सिंग भुरिया,बिलवाल, राधाकिशन राठोर, ललित बधवार, भानु भुरिया, शेलु सिसोदिया मांगू वसुनिया, चेंसीग वसुनिया, बेनी गहलौर, रविन्द्र नायक अभय वाख्ला रवीन डामोर, ललित राठी रमेश सोनी गंभिरमल राठी, ओर समस्त हिन्दू समाज, उपस्थित थे कार्यकर्म का संचालन कांतिलाल प्रजापत ने किया आभार पारसिग भुरिया ने किया

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)