मालवा लाइव@डेस्क राणापुर।
महावीर जन्मकल्याणक जैन श्वेतांबर श्री संघ श्री मुनिसुव्रतस्वामी जिनालय रानापुर द्वारा भी उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया । दिन भर अनेक आयोजन हुए । सुबह पक्षाल,केसर पूजन हुई । स्नात्र पूजन समरथ मल नाहर की और से पढ़ाई गई । अल सुबह महिला परिषद ने मुनि सुव्रतस्वामी जिनालय से प्रभात फेरी निकाली जिसमे महिलाओ एवम युवाओ ने भगवान के जयकारे लगाए । 9 बजे मन्दिर से ही प्रभु की प्रतिमा के साथ विशाल चल समारोह ढोल ताशे के साथ निकला । चल समारोह में पाठशाला के बच्चे पंचरंगी ध्वज लिए चल रहे थे । वही समाजजन पंचरंगी दुप्पट्टा डाले भगवान के जयकारे लगाते चल रहे थे । महिलाएं सिर पर कलश उठाये जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी । पाठशाला की बालिका कृतिका नाहर साध्वी बनकर जुलूस में आई जो आकर्षण का केंद्र था । युवक युवतियों ने चोराहों गरबा किये । और ढोल ताशे की थाप पर खूब झूमते नाचते जुलूस पूरे नगर के प्रमुख मार्गों से निकला समस्त समाज के घरों से भगवान के सम्मुख अक्षत एवम श्रीफल से गहुली की गई । जुलूस नगर भृमण के पश्चात पुनः मन्दिर पहुँचा यहाँ भगवान को विराजमान करने के बाद आरती हुई । भगवान की आरती का लाभ मनोहरलाल नाहर ने लिया मंगल दिवा का लाभ अभय कटारिया एवम गुरुदेव एवम पूण्य सम्राट की आरती का लाभ पवन समरथमल नाहर ने लिया । प्रभावना मोतीलाल सालेचा की और से वितरित की गई । दोपहर में महावीरस्वामी पंच कल्याणक पूजन सज्जनलाल कटारिया की और से महिला परिषद ने पढ़ाई । रात्रि में पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसके आयोजक नवयुवक परिषद थे । महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर परिषद परिवार ने घर घर ध्वज लगवाए एवम जुलूस की व्यवस्था सम्भाली । जूलूस में श्री संघ के अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया, वरिष्ठ इंदरमल कटारिया, सोहनलाल कटारिया, रमनलाल कटारिया, शैतानमल कटारिया, राजेन्द्र एम कटारिया, राजेंद्र ए कटारिया, दिनेश नाहर, लक्ष्मीचन्द नाहर, विनोद सालेचा, प्रकाश सालेचा, चन्द्रशेखर सालेचा, अभय कटारिया, विमल कटारिया, प्रवीण कटारिया, दिलीप सालेचा, वीरेंद्र जैन, विजय कोठारी, जितेंद्र कटारिया, निरंजन सालेचा, दिनेश कटारिया, सहित परिषद की चारो इकाई के सदस्य उपस्थित थे ।
फोटो