स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही सबसे बड़ी ओषधि- विश्व होम्योपैथी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

0


मालवा लाइव।रफीक कुरैशी द्वारा 

अलीराजपुर | जिला आयुष अधिकारी  के निर्देशानुसार  होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन की जयंती एवं विश्व होम्योपैथी दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम नानपुर में आयोजन हुआ।

डॉ.राहुल कुमार वर्मा मेडिकल ऑफिसर नानपुर के आतिथ्य में ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह, रोग परीक्षण,उपचार व सावधानियों के प्रति सतर्कता आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व सावधानी के साथ नियमित सधी हुई दिनचर्या ही उचित ओषधि है ।                                           इस अवसर पर किशोर चौहान आयुष फार्मासिस्ट द्वारा होम्योपैथिक औषधियों  की उपयोगिता के बारे में आमजनता को बताया गया एवं आयुष मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही वेध आपके द्वार , आयुष क्यूर ऐप के माध्यम से आयुष चिकित्सा परामर्श के  बारे में प्रचार प्रसार के लिए आम जनता को प्रेरित किया गया।                   उल्लेखनीय है कि होम्योपैथिक औषधियां रोग प्रतिरधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हुई है जैसे कोविड 19 , डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि में। कई मरीजों द्वारा संयमित दिनचर्या के साथ होम्योपैथी दवाइयों का नियमित सेवन कर स्वस्थ रहे हैं | इस अवसर पर नानपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित थे |

फोटो --संलग्न |

=====≠=======

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)