रायपुरिया में बह रही है धर्म की गंगा, महावीर जयंती पर हुए आयोजन

0

 





रायपुरिया।राजेश राठौड़

पिछले 2 महीनों से लगातार हर 8 , 15 दिन में जैन समाज में कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। सर्वप्रथम मंदिर की ध्वजा का प्रोग्राम धूमधाम से हुआ। तत्पश्चात बहन सिद्धि राका का दीक्षा महोत्सव मनाया गया था। रायपुरिया श्री संघ ने मिलकर धूमधाम से दीक्षा वरघोड़ा निकाला उसके बाद धमनिस्ट श्रीमती हीरामणि बेन जैन की आत्म श्रेयार्थ नंदलाल कमल चंद जैन द्वारा तीन दिवसीय भक्ति महोत्सव रखा गया और आज महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष रात्रि  प्रभु भक्ति का आयोजन आशिष जावरा की टीम द्वारा किया गया। 

प्रातः रायपुरिया नगर में बेंड बाजे और ढोल नगाड़े से भगवान महावीर स्वामी का विशाल वरघोड़े का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में जुलूस निकालने के बाद सुमतीनाथ जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी गई। जिसमें आरती का चढ़ावा रमणलाल गौरव कुमार जैन के द्वारा लिया गया एवं मंगल दीपक का चढ़ावा बसंत कुमार  सुनील कुमार जैन के द्वारा लिया गया। तत्पश्चात स्थानक भवन में साध्वीजी भगवन द्वारा प्रवचन रखा गया।

 सकल जैन श्री संघ द्वारा स्वामी वात्सल्य का भी कार्यक्रम रखा गया। स्वामी वात्सल्य मैं जीवदया प्रेमी जैन समाज अरिहंत नवयुवक ग्रुप द्वारा पंछियों को दाना पानी हेतु मिट्टी के बर्तन ( सिकोले) वितरित किए गए।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)