वत्सल आचार्य।थांदला
थांदला। अयोध्या बस्ती में भारती गौ रक्षा वाहिनी जिला संगठन थांदला इकाई द्वारा कालका मंदिर कालका मंदिर परिसर पर मां हीं ममता है मां हीं जन्नत है मां हीं चारों धाम है मातृ दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य धार जिला प्रभारी गौ रक्षा जिला अध्यक्ष राजू धानक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व पार्षद रामचंद्र कटारा समाज के वरिष्ठ चंपा कटारा रमेश भगोरा गरिमामय उपस्थिति में मातृशक्ति वर्दी बेन कटारा सोनिया भगोरा राधिका बने माझी आयूसी बेन कटारा कमली बेन परमार राखी बेन कटारा
हेमलता व्यास आदि माताओं का बच्चों ने अपनी अपनी मां का स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद लिया इस अवसर धानक ने धर्म संस्कृति चले मां बाप की सेवा बड़ों का सम्मान और अपने देश अपने जिला अपने गांव के अपना कुल का नाम रोशन करें समाज को नई दिशा देने वाले समाज सुधार जननायक गुरु आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती पर उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही महान साहित्यकार लेखक महान कवि रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें याद नमन किया वही मध्य प्रदेश शासन लोकप्रिय मै योजनाओं मे सामिल लाडली लक्ष्मी 2: का शुभारंभ पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया योजनाओं का लाभ लेने की बात कहीं अवसर पर रमेश कीर बुरा कटारा आसूं माझी अनिल कटारा अनूज भगोरा राज कटारा मूकेस व्यास हर्षित कटारा आदि कार्यकर्ता मातृशक्ति सामिल हुए कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल कटारा ने किया आभार आशु भगोरा ने माना