तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन ।

0





मालवा लाइव।घुघरी

घुघरी। माही नदी तट के किनारे श्री मन कामेश्वर महादेव मंदिर धाम भाबरापडा में श्री कार्तिकेय स्वामी के  प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का का समापन शुक्रवार को हुवा।तीन दिवसीय श्री कार्तिकेय स्वामी  प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुवा था। प्रेरणा स्त्रोत भ्रम शिव श्री महंत श्री 108 निरवर दास जी उपस्थित रही। यज्ञाचार्य पं. श्री पंकज पंड्या द्वारा अंतिम दिन  पीठ पूजन, मंडप पूजन, देवाहुती प्रतिष्ठा पूर्ण महा आरती , महा प्रसादी का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष जी शर्मा, नरेंद्र सिंह झाला, गोपाल दास बैरागी, संजय मेलीवार, मांगीलाल प्रजापत , मनोहर मालीवाड आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)