नरसिंह जयन्ती हर्ष उलास के साथ मनाई जायगी

0

 

इस वर्ष विशेष सर्वार्थ सिद्धि योग एवं स्वाति नक्षत्र फलीभूत होगी हर मनोकामना





मालवा लाइव।थांदला


थांदला. परंपरागत नरसिंह प्रकट उत्सव आयोजन हेतु नरसिंह भक्त मंडल द्वारा स्थानीय गणेश मंदिर पर बैठक रखी गई l जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नगर के मध्य स्थित भक्त मलूक दास द्वारा स्थापित प्राचीन ऐतिहासिक नरसिंह ऋषभदेव मंदिर में भगवान नरसिंह का प्रकट उत्सव बड़े ही भव्य एवं धूमधाम से मनाया जाएगा l सर्व अनुमति से निर्णय लिया कि नरसिंह भगवान का पूजन अर्चन कर महा अभिषेक के साथ ही महाआरती महाप्रसादी का आयोजन होगा  l जिसमें सभी भक्तों से समिति ने अधिक से अधिक संख्या मैं  दोपहर उपरांत संध्या के मध्य आयोजित होने वाले भगवान नरसिंह प्रकट उत्सव में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक  अरोड़ा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ,प.कांतिलाल पाठक,जितेंद्र राठौड़, सुनील पड़दा,शर्मा भेरुमहते, दिनेश नागर श्रीमंत अरोड़ा ,मनोज उपाध्याय,फरक्याजी,कमलेश मेहते,मुकेश कारीगर ,  आदि उपस्थित थे l 

        

   पंडित कांतिलाल पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर इस वर्ष 14 मई शनिवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में भगवान नरसिंह का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा विशेष यह है कि चतुर्दशी पर रवि योग तथा स्वाति नक्षत्र के साक्षी भी रहेगी l धर्मशास्त्र मान्यता में शनिवार के दिन स्वाति नक्षत्र का होना सर्वश्रेष्ठ माना गया है l तदनुसार इस वर्ष विशेष योग नक्षत्र में भगवान नरसिंह का पूजन भजन आदि करने से अज्ञात भय की निवृत्ति तथा संकटों का नाश होता है l

   

   भय से मुक्ति ओम संकटों का नाश करने वाला अवतार

    

   जब जब पृथ्वी पर संकट आया है तब भगवान विष्णु ने धर्म तथा मानव जीवन की रक्षा के लिए अवतार लिया है धरती को हिरण्यकश्यप के आतंक से मुक्त करने तथा भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए श्री वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को भगवान नरसिंह अवतार लिया भगवान का अवतार भय से मुक्ति तथा संकटों के नाश करने वाला माना गया है इस दिन गोधूलि बेला में भगवान का विधिपूर्वक पूजन तथा स्तवन करने से भक्तों के समक्ष संकट व कष्टों का निवारण होता है इस बार नरसिंह चतुर्दशी दिव्य सहयोग में आ रही है धर्म कर्म  आध्यात्म मैं भक्तों को इसका लाभ लेना चाहिए l

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)