नप अध्यक्ष सुनीता अजनार की मेहनत रंग लाई-अमृत 2 योजना में रानापुर नगर की इस महत्वपूर्ण योजना को मिली मंजूरी,,,,

0

 



 मालवा लाइव।रानापुर (ललित जैन) 

अब रानापुर वासियो को जल्द ही प्रतिदिन पानी का सप्लाई मिलने लगेगा । रानापुर नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोविंद अजनार ने यह बात नगर परिषद के प्रांगण में प्रधानमंत्री आवास हितग्राही एवं नगर उदय का कार्यक्रम के दौरान कही । उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि नगर की बहुप्रतीक्षित मोद सागर डेम से रानापुर तक कि सीधी पाइपलाइन को जोड़ने वाली लगभग दस करोड़ की योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान ने स्वीकृति प्रदान कर दी है । उन्होंने कांग्रेस की पिछली परिषद के द्वारा बेकार 13 करोड़ की पाइपलाइन का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछली कांग्रेस परिषद ने बिना सोचे समझे 8 करोड़ का लोन लेकर नगर की जनता को कर्जदार बना दिया। जिसका कर्ज हमे प्रति 3 माह में ब्याज सहित चुकाना पड़ रहा है । रानापुर के हर नागरिक को अपनी गाड़ी कमाई का पैसा पिछली कांग्रेसी परिषद की गलत योजना के कारण टैक्स के रूप में चुकाना पड़ रहा है ।  और वो योजना फेल हो गई उनके कार्यकाल में बनी उस पाइपलाइन से हम 1 दिन भी पानी नहीं ले सके । ये सारी जानकारी मुख्यमंत्री जी को बताई गई तो उन्होंने नगरवासियों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तुंरत अमृत 2 योजना से नगर के लिए नई पाइप लाइन स्वीकृत कर दी । और जल्द ही हम इस योजना को की शुरूआत कर अगले वर्ष से नगरवासियों को प्रतिदिन पानी का सप्लाई कर सकेंगे । उन्होंने इस आयोजन के दौरान रानापुर की भाजपा परिषद के 2 वर्ष कोरोना में चले जाने के बाद भी मात्र ढाई वर्ष में उनके द्वारा नगर विकास के किये कार्यो का ब्यौरा दिया ।  कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अजनार ने संबोधित करते हुए कहा कि राणापुर नगर परिषद में आप सभी नगर वासियों ने हम पर विश्वास करके हमें नगर परिषद में बिठाया हमने हर संभव राणापुर नगर के विकास की चिंता करते हुए राणापुर नगर में विकास कार्य किए हैं । राणापुर नगर की एक समस्या थी राणापुर बस स्टैंड से तालाब पर ब्रिज नहीं था । एक करोड़ पच्चीस लाख की लागत से वह ब्रिज भी बन रहा है । कुंदनपुर रोड़ ब्राइट फ्यूचर स्कूल तक को हमने पीडब्ल्यूडी से लेकर नगर में जोड़ते हुए उस जर्जर रोड़ को 85 लाख रुपये की लागत से नया बनावाया है । हमने हर वार्ड में रोड हर वार्ड में नाली बनाने का काम किया है ।  और आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी की परिषद बनाने के लिए आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग बना रहेगा । हमने चुनाव में जो भी वादे किए थे वह पूरे किए हैं । इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर राणापुर, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अजनार, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर लाल सेठिया, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय ,पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित बंधवाल,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद, अजनार, नगर परिषद उपाध्यक्ष निलेश हरसोला वह सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।  तत्पश्चात कार्यक्रम को पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित बंध्वाल जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर लाल सेठिया पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद अजनार ने भी संबोधित किया ।उसके पश्चात सभी ने माननीय मुख्यमंत्री जी का लाइव उद्बोधन सुना,और और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सभी हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए । कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र सोलंकी,वरिष्ठ नेता मांगीलाल दुर्गेश्वर ,पार्षद शेलू सिसोदिया पार्षद हरीश नलवाया सुरेंद्र चौहान, मंडल महामंत्री कांतिलाल प्रजापत मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलेश गोले राणापुर के बीआरसी दिलीप ढाक, राणापुर के इंजीनियर अर्पित हटिला समस्त कर्मचारी, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकार बंधु हितग्राही और छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री कांतिलाल प्रजापत ने किया और कार्यक्रम का आभार शहीद मकरानी ने किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)