मालवा लाइव। झाबुआ
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि आंगनवाडी केन्द्रों को सशक्त बनाए जाने के लिए एवं बच्चों को उचित मात्रा में पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को आंगनवाडी गोद लेने का आव्हान किया गया था। कलेक्टर महोदय के द्वारा स्वयं भी माधोपुरा डीआरपी लाईन स्थित आंगनवाडी गोद ली थी। समय-समय पर यहां पर स्वयं के व्यय से बच्चों के लिए कुलर, पंखे, खेल सामग्री एवं पोषण आहार प्रदान किया गया था। इसी तारतम्य में सभी जिला अधिकारी के द्वारा गोद ली गई आंगनवाडी की मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था का जायजा ले रहे है।
इसी तारतम्य में 10 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत द्वारा ग्राम अनंतखेडी में गोद ली गई आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण कर पोषण आहार एवं टेक होम राशन पंजी का अवलोकन किया गया तथा बच्चों से मेनू अनुसार पोषण आहार व खेल कुल के संबंध में संवाद कर मौके पर उपस्थित सीडीपीओ, सुपर वाईजर तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जिले में यह पहल निश्चित ही बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध करवाने उनका सर्वागीण विकास करने के लिए एवं सतत मॉनिटरिंग के लिए यह पहल निश्चित ही प्रशंसनीय है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे भी जिले की कोई भी आंगनवाडी गोद ले।