मालवा लाइव।पेटलावद
सिर्वी समाज द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की घड़ी अब नजदीक आ रही है। आज शुक्रवार को समाज के पदाधिकारीगण अखंड ज्योत लेने के लिए पेटलावद से नारलाई धाम रवाना हुए। इनमें मुकेश परमार, कमलेश हामड़, पवन चौहान, दिनेश पड़ियार आदि शामिल है। यह सभी पदाधिकारी वहां पहुंचकर आई माता जी की अखंड ज्योत लेकर पेटलावद लोटेंगे।
आपको बता दे कि मां अहिल्या की पावन नगरी में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यहां वर्षो से रह रहे सिर्वी समाज के लोगो ने अपनी कुलदेवी आईमाता का भव्य मंदिर जा जो सपना संजोया था वो अब साकार होने जा रहा है। आने वाली 12 जून से सिर्वी समाज की ओर से नवनिर्मित सिर्वी समाज की आराध्य कुलदेवी आईमाता जी के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, पाठ, अखण्ड ज्योत आदि का आयोजन शुरू होगा। यह आयोजन 16 मई तक चलेगा, जिसमें मध्यप्रदेश समेत राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से भी सीरवी समाजजन अपनी भागीदारी करेंगे। इस आयोजन की महत्वता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 6 महीने से सभी पदाधिकारी इस विशेष और बड़े आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटे हुए है। अब उनकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है।
फ़ोटो
=====