गुरुद्वारा में गौतम ग्रुप ने किया अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण -अखंड संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

0


तन्मय चतुर्वेदी।मालवा LiVE

पेटलावद। श्रीजी पाद स्पर्श महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण समाज सेवी गौतम गेहलोत गौतम ग्रुप के द्वारा किया गया।

गौतम गहलोत ने सपत्नीक अन्नपूर्णा पूजन कर फीता खोलकर भवन का लोकार्पण किया समाज सेवी गौतम गेहलोत के साथ इस मौके पर गौतम ग्रुप के सदस्य व भजनाश्रम के भक्त मण्डल उपस्थित रहे 

सभी भक्तों के सहयोग से निर्मित अन्नपूर्णा भवन में भक्तों के लिए महाप्रसादी बनेगी

जिसकी प्रथम पूजन का लाभ गोतम ग्रुप के द्वारा लिया गया   और आयोजन के प्रथम महाप्रसादी भंडारे का लाभ भी गौतम ग्रुप के द्वारा लिया गया   

भक्तों का हुआ आगमन-

जिसमें गुजरात व महाराष्ट्र के 135 से अधिक भक्त मण्डल पधारे जिन्हें नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर से स्वागत करते हुए नगर में कीर्तन के साथ सरस्वतीनंदनह स्वामी भजनाश्रम ले जाया गया जहां महाआरती का आयोजन हुआ और सोमवार सुबह 5 बजे से 3 दिवसीय अखंड संकीर्तन का शुभारंभ हुआ 



3 दिवसीय अखंड संकीर्तन के आयोजन में गुजरात महाराष्ट्र पंजाब हरियाणा मध्यप्रदेश सहित आसपास के जिलों से हजारों श्रद्घालु गुरुद्वारा आश्रम पर आते है 

आयोजन में प्रतिदिन सुबह शाम आरतियों का आयोजन एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाता है 


إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)