सगुणी भजनों की रसवर्षा के साथ श्रीजी पादस्पर्श महोत्सव अपने चरम पर , गुरूवार को होगा पादुका पूजन और महाआरती का आयोजन

0

तन्मय चतुर्वेदी @ मालवा LIVE

 पेटलावद | सगुणी भजनों की रस वर्षा और कीर्तन के साथ श्रीजी पाद स्पर्श महोत्सव के 2 दिन पूरे हुए आयोजन में अखंड संकीर्तन के साथ साथ प्रतिदिन सुबह मंगला आरती 9 बजेश्रृंगार आरती और रात्रि 9 बजे महाआरती का आयोजन किया जा रहा है 

आयोजन के इस बारहवें वर्ष भक्तों की अटूट श्रद्धा झलक रही है जहां लगातार दूर दूर से सैकड़ों भक्तों का आने का क्रम जारी है 

महाप्रसादी का लाभ भी भक्तगण उठा रहे हैं 

आयोजन को मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समिति के सदस्यों का कहना है कि गुरुदेव के पेटलावद नगर प्रथम आगमन तिथि के अनुसार यह आयोजन मनाया जा रहा है जिससे गुरुदेव की यादें चिर स्थायी बनी रहे और भक्तों का धार्मिक आयोजन के प्रति लगाव बना रहे 

गुरुदेव ने पेटलावद नगर में 29 दिवस की समाधि इसी स्थल पर ली थी जोकि आज एक जाग्रत स्थान हो चुका है 

आयोजन में कीर्तन भजन के साथ साथ महिलओ द्वारा गरबा करते हुए भी अपनी आस्था प्रकट की जा रही है भक्तों का उत्साह चरम पर है ।    भक्तों का आने का क्रम निरंतर जारी है जिसमें देश प्रदेश से भक्त लोग पधारे रहे है। 9 जून को संकीर्तन का सुबह 5 बजे  समापन होगा और पादुका पूजन प्रारम्भ होगी  

पादुका पूजन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ेगा और उसी दिन 11:30 बजे महाआरती और महाप्रसादी भंडारे का आयोजन भी रखा गया है 

समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमी जनता से अपील की है कि आयोजन में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें |

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)