त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन -2022 के निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन क्षेत्र मेघनगर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया-प्रेक्षक महोदय से प्रतिदिन मिलने का समय प्रातः 10 से 11 सर्किट हाउस पर रहेगा

0

 






मालवा लाइव।झाबुआ


झाबुआ। त्रि स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन -2022 के निर्वाचन हेतु श्री एस.एस.राठौर रा.प्र.सेवा (सेवानिवृत्त) को झाबुआ जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मो. नं. 9713030989 है। श्री राठौर 10 जून, 2022 तक जिले में रहेंगे। प्रेक्षक महोदय से मिलने का समय सर्किट हाउस झाबुआ में प्रातः 10ः00 से 11ः00 तक रहेगा।

आज प्रेक्षक महोदय द्वारा जनपद पंचायत मेघनगर क्षेत्र में निर्वाचन के संबंध में की जा रही कार्यवाही का अवलोकन किया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार श्री रविन्द्रसिंह चौहान, सीईओ जनपद पंचायत श्री अंतरसिंह डावर उपस्थित थे। इसके पश्चात प्रेक्षक महोदय पीठासीन अधिकारी एवं पी-1 के प्रशिक्षण में व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके पश्चात प्रेक्षक महोदय ग्राम पिपलखुटा मतदान केन्द्र का अवलोकन किया। 

इसके पश्चात प्रेक्षक महोदय नगरपालिका परिसद मेघनगर चुनाव के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विकास डावर से आवश्यक चर्चा की एवं नगर परिसद क्षेत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की। 

प्रेक्षक महोदय के साथ श्री ओ.पी. वनडे, जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ मो.नं. 7879805517 को लाइजनिंग अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है। इनके साथ कर्मचारी श्री सुनिल डामोर जिला पंचायत झाबुआ मो.नं. 9630708123 है। जो स्टेनों का कार्य कर रहे है।

संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)