मालवा लाइव।राजेश राठौड़
रायपुरिया निप ग्राम गुलरी पाड़ा पंचायत बड़ा सलुनीया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ में श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 8 तारीख को मालव संत पंडित कमल किशोर जी नागर के मुखारविंद से 12:00 से 3:00 तक भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसमें आप समस्त क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं साथियों झाबुआ जिले में ग्राम गुलरी पाड़ा में हाटकेश्वर धाम सेमली आश्रम द्वारा भगवान राम परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन संपन्न होगा गुलरी पाड़ा पधारने के लिए रायपुरिया से 10 किलोमीटर एवं बोलासा से 5 किलोमीटर पर गुलरी पाड़ा सत्संग स्थल राम मंदिर है सत्संग के पश्चात भंडारे का भी आयोजन संपन्न होगा आप राम दरबार प्रतिष्ठा महोत्सव में सपरिवार पधार कर इस धर्म का लाभ लेवे।