नवरात्र का समापन पूजा-अर्चना, हवन, कन्याभोज व भंडारों के बीच मंगलवार को चैत्र नवरात्र का समापन हुआ

0


बिलाल खत्री।बड़ी खट्टाली

बड़ी खट्टाली:- पूजा-अर्चना, हवन, कन्याभोज व भंडारों के बीच मंगलवार को चैत्र नवरात्र का समापन हुआ। सारा शहर मां शक्ति की भक्ति में सराबोर रहा। मां अम्बे-काली के मंदिरों में शाम तक भक्तों की भीड़ रही। घरों व मंदिरों से जयघोष, मंत्रोेच्चार और आरती के मधुर स्वर गूंजते रहे। भक्तों ने दुर्गा सप्तशती व चालीसा आदि का पाठ करने के बाद पूजा, हवन व आरती की। माता के दर्शन के लिए रात दस बजे तक मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। मेन रोड स्थित  अम्बे देवी मंदिर में लोगों की इतनी अधिक भीड़ थी कि जगह कम पड़ने के कारण लोगों को आरती के समय बाहर ही खड़े रहना पड़ा।  लोगों ने कन्याओं को घरों पर बुला कर उनकी आरती उतारी और भोजन कराया। उन्हें उपहार भी दिए गए। कई स्थानों पर भंडारे किए गए। 

हथिनी नदी घाट व शिव मंदिर घाट पर जवारे व माता की मूर्तियां विसर्जित कि गई ।विसर्जन के पूर्व छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़ो ने भी नम आँखों से माँ को विदा किया चारभुजा गरबा मंडल के द्वारा पूरे नगर में जुलूस के माध्यम से गरबा खेलते हुए नगर भृमण कराते हुए माँ को विदा किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)