कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशियों की सूची जारी देखिए कौन कहा से होगा उमीदवार

0

 





मालवा LiVE।डेस्क

झाबुआ - नवरात्रि के शुभारंभ पर कांग्रेस पार्टी ने भी 144 नाम की पहली सूची जारी कर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया है एक और जहां भारतीय जनता पार्टी पहले ही चार सूची जारी कर चुकी है वहीं भाजपा की और से  जिले की तीनों विधानसभा में अपने प्रत्याशियों मैदान में उतार दिया था तो वही कांग्रेस ने झाबुआ विधानसभा से विक्रांत भूरिया , थांदला से वीरसिंह भूरिया पेटलवाद से वलसिंग मेड़ा को फिलहाल अपना प्रत्याशी घोषित किया है।बता दे की कुणाल चौधरी को कांग्रेस पार्टी द्वारा पहली बार वर्ष 2018 में भी विक्रांत भूरिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया था जहां विक्रांत भूरिया को हार का सामना देखना पड़ा था । दोबारा से कांग्रेस पार्टी ने वालसिंह ओर वीरसिंह पर अपना भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है।वही शाजापुर से भाजपा ने अरुण भीमावद पर आना भरोसा जताया है। 2018 में कांग्रेस के हुकुम सिंह कराड़ा के सामने मैदान में थे । और हार का सामना करना पड़ा था। इस बार फिर मुकाबला दोनो के बीच होगा । वही देखना होगा अब जनता इसबार किस पर भरोसा जताती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)