दिव्यांगजनो की मतदाता रैली आयोजित, दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

0


गौरव व्यास शाजापुर

शाजापुर। आज सोमवार को बस स्टैंड स्थित उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से आयोजित दिव्यांगजनो  की मतदाता जागरूकता विद्यालय परिसर से बस स्टैंड नई सड़क होते हुवे परिसर में संपन्न हुई।समापन के दौरान जिला स्वीप सहायक नोडल  अधिकारी श्री आर एस शिप्रे, उत्कृष्ट प्राचार्य श्री प्रवीण मंडलोई ने दिव्यांगजन को संबोधित करते हुए उनके द्वारा मतदाता जागरूकता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में स्वीप सदस्य श्री लोकेश राठौर ने दिव्यांगजनो को मतदाता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर  श्री हेमंत दुबे,  समग्र समन्वयक श्री नरेंद्र तिवारी,स्वीप टीम के लोकेश राठौर, श्री जगदीश भावसार,श्री आनंद नागर तथा दिव्यांगजन सहित सौ से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)