गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को भाए रायपुरिया के अमरूद, नही रोक पाए अपने आपको सीएम खेत मे पहुँच गए

0

मालवा लाइव/डेस्क

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को भा गए रायपुरिया के अमरूद। प्रोटोकॉल तोड़ते हुए सीएम खेत मे पहुँच गए और वहां न केवल किसानों से चर्चा की बल्कि अमरूद का स्वाद भी चखा। 
दरअसल, गुजरात के सीएम पटेल पेटलावद भाजपा उम्मीदवार सुश्री निर्मला भूरिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने रायपुरिया पहुँचे थे। यहा से वापिस पेटलावद लौटते वक्त रायपुरिया बायपास पर अमरूद की पैकिंग करते हुए किसान दिखे। तत्काल वे काफिला रुकवाकर न केवल नीचे उतरे बल्कि किसानों के साथ खेत मे भी पहुँच गए। यहां पर किसान मोहन हेमराज पाटीदार,
गंगाराम धूलजी पाटीदार, मुकेश चोयल, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, नानालाल पाटीदार से चर्चा की। अमरूद की क्वालिटी देखकर सीएम पटेल खुद को अमरूद खाने से नही रोक पाए। पूर्व जनपद सदस्य नानांलाल पाटीदार ने बताया कि सीएम साहब को उन्होने अमरूद भी भेंट किए। जिन्हे श्री पटेल अपने साथ ले गए। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सीएम पटेल सहज रूप से इस तरह पर किसान गर्वित होकर प्रफुल्लित है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)