पेटलावद नगर में चोर हुए सक्रिय, कभी दिन तो कभी रात में देते है चोरी की घटनाओं को अंजाम

0

 


-सतर्क रहने की आवश्यकता

पेटलावद। टुडे रिपोर्टर


नगर में बीती रात व्यवसायी कमल भंडारी के निवास स्थान पीपाड़ा गली पेटलावद से रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।

उनके निवास पर रखी गैस टँकी व कम्बल उठा ले गए, साथ ही बाहर के गेट का लॉक रस्सी व कपड़ो से बंद कर गए, मकान मालिक की नींद खुलने पर अज्ञात चोर लोहे के चद्दर पर चढ़कर भाग निकले।

पुलिस प्रशासन इस ओर कड़े कदम उठाये, साथ ही पेटलावद नगरवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)