ठगी का आरोपी गिरफ्तार

0

 


पेटलावद। टुडे रिपोर्टर

करवड चौकी पर आवेदक मुकेश मैडा पिता बारजी मैडा निवासी गोविन्दपुरा ने लिखित शिकायत की थी कि दिनांक 15 दिसम्बर को उनके कियोस्क सेन्टर पर एक व्यक्ति आया ओर बोला कि मैं आपके अकाउन्ट में 15,000/- रूपयें डाल देता हॅू आप मुझे 15,000/- रूपयें नगद दे दो, तब आवेदक ने पिन्टु देवदा के मोबाईल नम्बर पर फोन पे कर देने की बात बताई कुछ देर बाद जयवंत डांगे निवासी बिजवाडी तहसील कंधार जिला नांदेड ने अपने मोबाईल की स्क्रीन पर अमेजन फोन पे से 15,000/- रूपयें successfully transfer  होने का मैसेज दिखाया। पिन्टु देवदा के मोबाईल में बैलेंस नहीं आने पर जयवंत डांगे बार-बार 15,000/- रूपयें देने का कह रहा था। संदेह होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उक्त सूचना पर अपराध धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी जयवंत डांगे के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये जाने पर थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल, उप निरीक्षक राजाराम भगोरे के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विधिसंगत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)