‘‘मतदान मेरा अधिकार ‘‘मेहंदी से स्लोगन बना कर मतदान की प्रेरणा स्वीप प्लान के तहत मेहंदी व रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया

0


 पेटलावद।


मतदान के प्रतिशत को बढाने के लिए प्रशासन अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी जनता के बीच में जा कर मतदान करने की अपील कर रहे है साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान को बढावा देने और आमजनता को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर बीएलओ तक जनता से सतत संपर्क कर मतदान अधिक से अधिक करवाने के प्रयासों में लगा हुआ है। मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्लान के तहत कई गतिविधियां जैसे रैली निकालना,नुक्कड नाटक,भाषण प्रतियोगिता, रांगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, वृद्वजनों और दिव्यांगों का सम्मान सहित कई प्रकार के आयोजन साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है।

मेहंदी व रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन-

इसी क्रम में बालिका छात्रावास बावडी पर बीआरसी रेखा गिरी के मार्गदर्शन में बालिकाओं ने मेंहदी प्रतियोगिता व रांगोली प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं को मेंहदी लगाकर उसमें मतदान मेरा अधिकार जैसे स्लोगन दे कर मतदान के लिए जागरूक किया वहीं रांगोली प्रतियोगिता में अच्छे भारत के निर्माण हेतु मतदान की प्रेरणा दी। इस मौके पर बीआरसी और बरवेट संकुल स्वीप नोडल अधिकारी रेखा गिरी ने कहा कि सभी को मिलकर मतदान करना है और अपने आसपास के सभी लोगों को मतदान के लिए प्रेरीत करना है। प्रशासन का लगातार प्रयास है कि कोई भी मतदान से वंचित नहीं रहे।

इस मौके पर प्रथम बार मतदान करने वाली मतदाता ज्योति भेरूलाल गरवाल का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। और मतदान के गीत की प्रस्तुति भी दी गई।

इस मौके पर बीएलओ वासुदेव वैरागी, शंकरलाल बावल्चा, शिक्षक लोकेंद्र बैरागी, श्यामलाल पडियार, रावजी भंवर, गलसिंह डामर, छात्रावास अधिक्षीका जिज्ञासा भट्ट, पुरषोत्तम जायसवाल, शंकरलाल गामड, गलसिंह डामर, श्रीमती कैलाश गामड व स्टाफ सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)