लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल की 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी का गठन..-अध्यक्ष निलेश भट्ट तो सचिव होंगे गजेंद्र काग -अनुराग गौड़ कोषाध्यक्ष, हरिओम पाटीदार प्रथम उपाध्यक्ष

0


तन्मय चतुर्वेदी / मालवा LIVE
पेटलावद(नि.प्र.) पीड़ित मानवता सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल की एक महत्वपूर्ण बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई।उक्त बैठक में सर्वसम्मति से लायन नीलेश भट्ट को 2024-25 हेतु लायन्स क्लब का अध्यक्ष बनाया गया।इस अवसर पर सचिव पद का दायित्व लायन गजेंद्र काग को दिया गया।कोषाध्यक्ष के रूप में अनुराग गौड़  तो प्रथम उपाध्यक्ष हेतु हरिओम पाटीदार को चुना गया। इस गरिमामय अवसर पर नवनियुक्त ला.अध्यक्ष निलेश भट्ट ने बताया कि पीड़ित मानवता में लगे क्लब को आज लगभग 28 वर्ष हो गए है। सेवाकार्य में हमेशा अग्रसर लायंस क्लब सेंट्रल आगे भी सभी के सहयोग से अपने उक्त कार्यो को सतत रूप से आगे भी करती रहेगी।इस अवसर पर लायंस क्लब सेंट्रल के नवीन सचिव गजेंद्र काग ने सभी लायन साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब सेंट्रल आज पीड़ित मानव सेवा व अन्य सेवा गतिविधियों में जिस तरह से अपनी भूमिका निभा रहा है वह अकल्पनीय है।आज लायंस क्लब ने देश ही नही विदेशों में भी सेवा के माध्यम से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।  उक्त बैठक में क्लब के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे।उक्त बैठक में क्लब की आगामी सेवा गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा भी हुई व रूपरेखा बनाई गई।aइस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को क्लब के समस्त सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी व आगामी सफलतम कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा नवीन अध्यक्ष को विस्तार कार्यकारिणी गठित करने के लिए अधिकृत किया गया।
x

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)