पेटलावद। यहां से बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए युवाओं की टीम रवाना हुआ। पेटलावद के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर दर्शन से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में
हरीश चौधरी , जयंतीलाल लछेटा , गोपाल लछेटा , अभय सोलंकी , निलेश लछेटा , ओमप्रकाश चौहान , वीरेंद्र मूलेवा , विकास मुलेवा शामिल है। यह
यात्रा 10 से 12 दिनों में पूरी होगी।