तहसीलदार ने अवैध खनन करने पर जेसीबी और दो ट्रेक्टर पर कार्यवाही

0

 


         झाबुआ। टुडे रिपोर्टर
नायब तहसीलदार खवासा एवं उनका विभागीय अमला बारिश की स्थिति का जायजा लेने हेतु अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण पर थे। इसी दौरान ग्राम कोटवार व ग्रामीण जनों द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम खवासा में स्टेडियम के नजदीक अवैध खनन किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार खवासा से बामनिया रोड गुजरते समय प. ह.न 60 ग्राम खवासा स्थित शासकीय सर्वे नंबर 1162  मद शासकीय पर एक पीले रंग की जे.सी.बी एवं 2 ट्रेक्टर ट्राली अवैध मुरम खनन व परिवहन करते दिखाई दिए। जांच के दौरान मौके से जे.सी.बी वाहन क्रमांक MP45G1989 एवं 2 ट्रेक्टर ट्रॉली से अवैध मुरम खनन एवं परिवहन करते हुए पाया गया । मौके से जे.सी.बी को पकड़ लिया गया किंतु दोनो ट्रेक्टर मौके से फरार हो गए। जे.सी.बी चालक से मुरम खनन व परिवहन हेतु आवयशयक दस्तावेज हेतु जब पूछा गया तब उसके द्वारा बताया गया कि उसके पास मुरम खनन व परिवहन हेतु कोई भी कागज व रॉयल्टी के कागज नही है। जांच में चालक द्वारा न ही ड्राइविंग लाइसेंस और न ही गाड़ी सम्बन्धित कोई अन्य दस्तावेज मौके पर दिखाए गए।अवैध मुरम खनन करते पाए जाने पर मध्य प्रदेश खनिज(अवैध खनन,परिवहन,तथा भंडारण का निवारण ) नियम 2022 के तहत जे.सी.बी को जब्त करके चालक के कथन,पंचनामा, प्रतिवेदन, बनाकर पुलिस चौकी खवासा में पहुंचा दिया गया है व अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को जानकारी प्रदान कर दी गयी है।
            इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार के साथ हल्का पटवारी दिनेश राणा,पंकज डामोर,राजेश डामोर, कोटवारगण व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)